Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भवन निर्माण की मांग नहीं हुई पूरी तो पूर्व विधायक ने सड़क पर शुरू किया स्कूल का संचालन, 6 घंटे रहा सड़क जाम

174

गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अमतरो का भवन करीब एक साल पहले गिर गया था. उस समय अधिकारियों ने भवन बनाने का आश्वासन तो दिया, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. बच्चों को पढ़ाई के लिए पास के उत्क्रमित मध्य विद्यालय साढ़ा में शिफ्ट कर दिया गया. इस मुद्दे पर धनवार के पूर्व विधायक और भाकपा माले नेता राजकुमार यादव ने कई बार विभाग से शिकायत की. जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो राजकुमार यादव गुरुवार को बच्चों को लेकर सड़क पर उतर आए और बच्चों को सड़क पर ही पढ़ाना शुरू कर दिया. आंदोलन शुरू करने से पहले राजकुमार यादव ने प्रशासन को इसकी लिखित सूचना दी था. कहा था कि अगर भवन का निर्माण नहीं हुआ, तो बच्चे सड़क पर ही पढ़ाई करेंगे. प्रशासन स्तर पर जब कोई पहल नहीं हुई, तो पूर्व विधायक गुरुवार की सुबह नौ बजे बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गए. सूचना मिलने पर बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और पूर्व विधायक को समझाने का प्रयास किया. लेकिन राजकुमार यादव ने साफ कह दिया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, बच्चे सड़क पर ही पढ़ाई करेंगे.

बाबूलाल मरांडी व अन्नपूर्णा देवी जिम्मेवार : राजकुमार
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने इस कुव्यवस्था के लिए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी, स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कहा कि जिम्मेवारों से स्कूल के भवन निर्माण की मांग कई बार की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तत्कालीन डीसी राहुल कुमार सिन्हा को जर्जर भवन दिखा कर नया भवन बनाने की मांग की गई थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अंत में मजबूर होकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर अगर जमीन व फंड मुहैया नहीं कराया गया, तो पुनः सड़क पर विद्यालय चलाया जाएगा. प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन भी किया जायेगा. इस पर वहां मौजूद गावां सीओ अविनाश रंजन ने 15 दिनों के अंदर जमीन मुहैया करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया. मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, थाना प्रभारी महेश चंद्र, बीईईओ तितुलाल मंडल, प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, अशोक मिस्त्री, अखलेश यादव, गंगाधर पांडेय आदि मौजूद थे.

Comments are closed.