Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बिरनी में हुआ डॉक्टर सलीम डे नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

यह टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक प्लेटफार्म: डॉ सलीम

217

गिरिडीह। बिरनी प्रखंड के जुठाहा आम पेट्रोल पंप के पीछे स्थित मैदान में डॉक्टर सलीम डे नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बगोदर विधानसभा के भावी उम्मीदवार डॉक्टर सलीम अंसारी ने फिता काटकर और क्रिकेट खेलकर किया। मौके पर डॉक्टर सलीम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल एक प्रेरणा का स्रोत है खेल में हार जीत होती रहती है और एक ही टीम जितती है। कहा कि खिलाड़ियों को खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलने की जरूरत है।

कहा कि यह टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म प्रदान करेगी। कहा आगामी विधानसभा चुनाव में वे बगोदर विधानसभा से प्रत्याशी रहेंगे और उम्मीद है बगोदर विधानसभा के सभी लोग सहयोग एवं आशीर्वाद देंगे। कहा कि आने वाले दिनों में बहुत सारी खेलो को आगे लाने का काम करेंगे जो ग्रामीण युवा युक्तियांे के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
मौके पर खड़खड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के साथ क्रिकेट कमेटी के लोगों के अलावे काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Comments are closed.