Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मदरसा इमदादिया में बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ मिलेगी तकनीकी शिक्षा

मंत्री हाफिजुल हसन ने किया कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन, सदर विधायक सुदिव्य सोनू भी थे मौज़ूद

227

गिरिडीह के पचंबा में संचालित मदरसा इमदादिया में बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा देने की शुरुआत भी कर दी गई है। इसी कड़ी में मदरसा में कंप्यूटर सेंटर का उदघाटन झरखंड के अल्पसंख्यक कल्याण, शहरी विकास, युवा खेल मंत्री हाफीजुल हसन अंसारी ने किया. इस मौके पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. मदरसा में आलिम की तालीम शुरू की गई है जिससे झारखण्ड के बच्चों को अब उच्च दीनी तालीम हसिल करने के लिए झारखण्ड से बाहर नहीं जाना पड़े. इस मौके पर मंत्री हाफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि मुसलमानों को इस्लाम पर अमल करने सख्त जरूरी है इस्लाम हमें सांप्रदायिक सद्भाव गरीबों की सेवा और देशभक्ति सिखाता है. उन्होंने मदरसा में एक अल्पसंख्यक हॉस्टल निर्माण करने की घोषणा भी की.

गिरीडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने कहा कि यह देश विविधताओं में एकता का देश है इसीलिए भारत को पूरी दुनिया विश्व गुरु मानती है. यहां सभी धर्म के लोग अपने धर्म में विश्वास रखते हुए, अपने धर्म का पालन करते हुए दूसरे धर्म का सम्मान करते हैं, जो पूरी दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत में जन्म लिया और हमें अपने धर्म का पालन करते हुए सभी धर्म के अच्छे कार्यों को देखने को मिलता है। उन्होंने मदरसा की चारदीवारी करने की भी घोषणा की. मौके पर अमीरुद्दीन अहमद ने कहा कि यह मदरसा बच्चों के सर्वांगीण विकास का काम करती है उन्होंने घोषणा किया कि इरशाद अहमद वारिस कंप्यूटर सेंटर में एक कंप्यूटर देंगे वही युवा समाजसेवी मोहम्मद सनी ने भी मदरसा के कंप्यूटर सेंटर में एक कंप्यूटर देने की घोषणा की.
मौके पर मदरसा के सचिव इमरान आलम ने बताया इस मदरसे में सौ छात्र आवासीय वेवस्था में यहाँ तालीम हासिल करते हैं। और तालीम के साथ तकनीकी शिक्षा खेल और विशेष ध्यान दिया जाता है

मौके पर डॉक्टर रियाज अहमद फरदीन इम्तियाज अहमद इश्तियाक अहमद लालो शाहनवाज अंसारी इरफान उल हक मुखिया शब्बीर आलम इरफान आलम जिला परिषद प्रतिनिधि अनवर अंसारी करहरबरी मुखिया मुमताज अंसारी शाहनवाज अंसारी सिकदारडीह मुखिया प्रतिनिधि महताब मिर्जा मोमिन सोसाइटी के सदर युसूफ अंसारी तेलोडीह चौरासी के सदर हदीस अंसारी मोहम्मद मतीन राइन सैफ अली गुड्डू समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments are closed.