Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मॉनसून सत्र में केन्द्रीय वित्त मंत्री के आम बजट की सत्ता पक्ष ने की सराहना, विपक्ष के नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

216

गिरिडीह। मॉनसून सत्र में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीमा रमण के द्वारा मंगलवार को पेष किए गए आम बजट को जहां सत्ता पक्ष के लोगों ने सराहना की। वहीं विपक्ष के लोगों ने बजट में कई खामियां निकाली। आम बजट को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने लोकसभा में पेश हुए आम बजट को कल्याणकारी और आम जनों का बजट बताते हुए कहा कि आम बजट में जहां आम जनों के उपयोग में आने वाली वस्तुओं ड्यूटी मुक्त किया गया है। वहीं आयकर के नए नियमों से मध्यम वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी। श्री राज ने कहा कि आम बजट पूरी तरह कल्याणकारी और ऐतिहासिक है और नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूर्व के किए वादों के अनुरूप है।

वहीं भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार ने आम बजट को सराहनीय बताते हुए कहा कि Women led development के लिए आवंटीत तीन लाख करोड़ नारी सशक्तीकरण के लिए एक स्वागत योग्य कदम है। कहा कि बजट में ग्रामीण विकास एवं कृषि क्षेत्र के प्रति विशेष ध्यान दिया गया है जो विकसित भारत की नई तस्वीर बानाने में अहम् योगदान देंगी।

वहीं आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने आम बजट पर कडी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में किसानों और नौजवानों को मोदी सरकार ने एक बार फिर झुनझुना थमा दिया है। नौजवानों को नौकरी और ना ही किसानों को एमएसपी की गारंटी मिली है। उन्होंने कहा कि किसानों को ऋण माफी की उम्मीद थी, लेकिन निराशा हाथ लगी। श्री शर्मा ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज और दवा बिल्कुल मुफ्त होना चाहिए। कहा कि पूर्व के बजट में सात लाख तक कोई टैक्स नही का ढिंढोरा पीटा गया। अब 3-7 लाख रूपये की आय पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है। उन्होंने इस बजट को मध्यम वर्ग को निराश करने वाला बजट बताया।

Comments are closed.