25 लाख की इनामी महिला नक्सली जया की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन नाराज
25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का किया एलान
गिरिडीह। 25 लाख की इनामी हार्डकोर महिला नक्सली और बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी की सदस्या जया की गिरफ्तारी से नाराज नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद का एलान किया है। संगठन के झारखंड बिहार स्पेशल एरिया कमिटी के प्रवक्ता आजाद ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर एक दिवसीय झारखंड बिहार बंद की घोषणा की है।
जारी प्रेस रिलीज़ के माध्यम से प्रवक्ता आजाद ने कहा है कि जया दी चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रही है और धनबाद के एक निजी अस्पताल से इलाज करा रही थी। ऐसे में धनबाद और गिरिडीह पुलिस ने साजिश कर उन्हे गिरफ्तार किया। साथ ही उसके इलाज में सहयोग कर रहे ग्रामीण डॉक्टर और महिला सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। माओवादी संगठन राज्य सरकार और जिला पुलिस से मांग करती है कि जया का इलाज बेहतर तरीके से कराए, अगर इलाज में लापरवाही हुई तो संगठन ने कड़ी कार्रवाई की धमकी भी दी है.
Comments are closed.