Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ चितरडीह मार्ग पर परियाना के पास सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत

267

तेज़ रफ़्तार पिक अप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मधवा के अरबाज अंसारी की मौत

 

गिरिडीह : रफ़्तार का कहर एक बार फिर एक आदमी के जीवन को लील गया. रविवार की सुबह करीब 7 बजे गिरिडीह जमुआ मुख्य मार्ग पर परियाना मोड़ के पास एक तेज़ रफ़्तार पिक अप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के मधवा के अरबाज अंसारी के रूप में की गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद गिरिडीह बीडीओ गणेश रजक और पचंबा थाना प्रभारी मंटु कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मामला शांत करने की कोशिश जारी है।

Comments are closed.