Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पानी की तेज धार में बहकर मासूम बच्ची की मौत, महिला की बची जान

ढिबरा चुनकर लौटने के क्रम में तेज बारिश होने से नाला पार करने के दौरान हुई घटना

307

निशांत कुमार बर्नवाल

गांवा/गिरिडीह : ढ़िबरा चुनकर आ रही नाबालिग बच्ची और एक महिला नाला पार करने के दौरान तेज पानी के धार में फंसकर बह गई, जिसमें महिला तो बच कर निकल गई लेकिन मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची डुमरझारा निवासी नागेश्वर भुला की 12 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी बताई जा रही है। मामला गिरिडीह जिले के गांवा प्रखंड अंतर्गत डुमरझारा जंगल का है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त बच्ची ढ़िबरा चुनने गई थी, तभी तेज बारिश होने लगी, जिस कारण बच्ची और महिला वापस लौट रही थी। रास्ते में एक बरसाती नाले को पार करने के दौरान बारिश का पानी तेजी से नाले में उतरने लगा। नाले में अचानक आए पानी के इस तेज़ बहाव में महिला और नाबालिग दोनों बह गए। इस घटना में महिला ने तो जैसे – तैसे कर अपनी जान बचा ली लेकिन नाबालिग बच्ची की मौत हो गई। हालांकि पानी से निकलने के कुछ देर बाद तक उसकी हल्की सांसे चलने की बात कही जा रही थी। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी है।

बताते चलें कि अब भी तिसरी- गांवा क्षेत्र में काफ़ी संख्या में नाबालिग बच्चे ढ़िबरा चुनने का कार्य करते हैं। इसपर अंकुश लगाने का दावा तो होता रहता है, पर इस क्षेत्र में आये होने दिन होने वाली इस तरह की घटनाएं इन दावों की पोल खोलती हैं।

Comments are closed.