Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इलाके का भ्रमण करने के क्रम में धनवार सीओ के खास आदमी के साथ हुई मारपीट, विडियो हुआ वायरल

सीओ ने आवेदन देकर दर्ज कराई प्राथमिकी, कार्रवाई मे ंजूटी पुलिस

349

गिरिडीह। धनवार सीओ गुलजार अंजुम की टीम के साथ कुछ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना से संबंधित विडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद धनवार के परसन ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि जानकारी लेने के क्रम में परसन ओपी के प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि मारपीट की की घटना धनवार सीओ के साथ उनकी गाड़ी में बैठे उनके बेहद खास मनीष कुमार के साथ हुई है। घटना के वक्त वाहन में सीओ गुलजार अंजुम भी मौजूद थे।

गुरुवार दोपहर को हुई घटना का वीडियो शनिवार को जब वायरल हुई, तो मामले की जानकारी परसन ओपी प्रभारी ने धनवार सीओ से कारवाई के लिए आवेदन मांगा है। जिस पर चार आरोपियों को चिन्हित कर केस दर्ज किया जा रहा है। परसन ओपी प्रभारी की माने तो घटना धनवार के अरगाली में हुई है। इधर मामले को लेकर जानकारी हेतु जब धनवार सीओ गुलजार अंजुम को कॉल किया गया, तो वे कॉल नहीं उठाए। हालांकि थाना में दिए आवेदन में सीओ गुलजार अंजुम ने कहा है कि वे मनीष के साथ अरगाली से लोकसभा चुनाव का कुछ काम निपटा कर लौट रहे थे। इसी दौरान अरगाली मोड़ के पास एक गिट्टी लोड ट्रैक्टर गुजर रहा था। जिसे उनके द्वारा रोककर जानकारी लिया जा रहा था। तभी मोड़ पर खड़े चार लोगों में से एक व्यक्ति आया और मनीष के साथ लप्पड थप्पड़ करना शुरू कर दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सीओ के द्वारा अवैध बालू, गिट्टी, जमीन सहित अन्य कारोबार में वसूली कराते है। जिससे लोगों में काफी नाराजगी है।

Comments are closed.