Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह जेल में बिगड़ी दुष्कर्म के आरोपी अर्जुन यादव की तबियत, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

हार्ट अटैक के कारण हुई बंदी की मौत: जेल अधीक्षक

343

गिरिडीह। गिरिडीह केन्द्रीय कारा में पिछले पांच माह से बंद विचाराधीन बंदी 40 वर्षीय अर्जुन यादव की मौत गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक अर्जुन यादव जिले के भेलवाघाटी का रहने वाला था और दुष्कर्म के आरोप में पिछले पांच माह से गिरिडीह जेल में था। बताया जाता है कि गुरुवार दोपहर को अर्जुन यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उसकी हालत बिगड़ते देख जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने उसे जेल के चिकित्सक से इलाज कराया, लेकिन हालात में कोई सुधार होते नहीं देख उसे तुंरत केन्द्रीय कारा के एबूलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सक उसका इलाज करने के साथ तुंरत आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया। जहां इलाज के क्रम में अर्जुन यादव की मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद भेलवाघाटी से पहुंचे परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया। हालांकि पुलिस के द्वारा समझाए जाने के बाद परिजन शांत हो गए।

इधर सदर अस्पताल के चिकित्सक और जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया की मानें तो अर्जुन यादव की मौत कार्डियक अटैक आने के कारण ही हुई है। बताया कि जेल मंे अचानक हार्ट अटैक आने के बाद उसे जोर-जोर से सांस उठने लगा था। वह जेल के चिकित्सक से इलाज कराई, लेकिन कुछ पल में उसे सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है।

Comments are closed.