Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एनजीटी का आदेश लागू, बालू तस्करों पर कार्रवाई तेज

बालू उठाव पर रोक के बावज़ूद नहीं मान रहे माफिया, कई स्थानों पर खनन जारी

393

गिरिडीह : जिले के विभिन्न बालू उठाव स्थल पर बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। बीते 10 जून को एनजीटी के आदेश अनुसार देश के विभिन्न नदियों से 10.06.2024 से 15.06.2024 तक बालू उठाव पर पूरी तरह रोक लगा दिया गाय है। बावज़ूद इसके बालू माफिया अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आ रहे। हालाँकि एनजीटी के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन रेस हैं. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पचंबा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। बालू लदे ट्रैक्टर को पचंबा के गढ़ मोहल्ला से पकड़ा गया है। बता दे की पचंबा पुलिस को सूचना मिली थी की बिना नंबर प्लेट का ब्लू सोनालिका ट्रैक्टर पचंबा के हरिचक घाट से बालू उठाव कर ले जा रहाँ है। इसी सूचना पर पचंबा पुलिस ने ट्रैक्टर को गढ़ मोहल्ला में जब्त कर लिया। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर भागने में सफल रहा। ट्रैक्टर में नंबर नहीं होने के कारण इसके मालिक का पता भी समाचार बनाये जाने तक नही चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले कोआगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग के पास भेज दिया है।

Comments are closed.