Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

स्टील हब के रूप में विकसित हो सकता है गिरिडीह, यहाँ स्टील यार्ड बनाने की ज़रूरत : राजकुमार राज

दिल्ली में नवनियुक्त इस्पात मंत्री और कोयला मंत्री से राजकुमार राज ने की मुलाक़ात, गिरिडीह के विकास को लेकर हुई चर्चा

316

गिरिडीह : गिरिडीह में संसाधनों का कोई अभाव नहीं, बस ज़रूरत है इन संसाधनों के उचित रख – रखाव और इस्तेमाल की. यहाँ के स्टील उद्योग ने राष्ट्रीय फलक पर जिस तरह से अपनी पहचान बनाई है, उसके मद्देनज़र गिरिडीह को स्टील हब के रूप में विकसित किया जा सकता है. ये मानना है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज का और इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने नई दिल्ली में देश के नवनियुक्त इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी से शिष्टाचार मुलाक़ात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली गए राजकुमार राज ने शपथ ग्रहण के बाद विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाक़ात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस्पात मंत्री से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने मंत्री को गिरिडीह के लौह उद्योग के बारे में बताया और मांग की कि गिरिडीह में बहुत जल्दी ही स्टील यार्ड बनाया जाए ताकि यहाँ का स्टील उद्योग और भी ऊंचाईयां हासिल कर सके.

स्टील हब के रूप में विकसित हो सकता है गिरिडीह, यहाँ स्टील यार्ड बनाने की ज़रूरत : राजकुमार राज

इसके साथ ही श्री राज ने नवनियुक्त केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से भी मुलाक़ात की. शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान बात – चीत में उन्होंने गिरिडीह कोलियरी को पुनर्जीवित करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया और साथ ही यहाँ के लिए विशेष पैकेज की मांग भी की. श्री राज ने बताया कि दोनों ही मंत्रियों ने उनकी बातों को बहुत ध्यानपूर्वक सुना और बहुत जल्दी ही सकारात्मक पहल करने का आश्वासन भी दिया.

Comments are closed.