Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एनी क्लासेस ने किया 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मानित

293

गिरिडीह। एनी क्लासेस संस्थान के द्वारा शनिवार को अपने कैम्पस में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ऐम अचीवर के प्रिंसिपल मो० अजहर व सक्सेस मंत्रा के डायरेक्टर मनदीप सिन्हा मौजूद थे। समारोह के दौरान 12वीं कक्षा के फर्स्ट रैंक में प्रकाश मुर्मू, सैकेंड रैंक में प्रमोद मंडल और थर्ड रैंक के विश्वनाथ मरांडी के अलावे 10वीं कक्षा की फर्स्ट रैंक अंकित कुमार, सैकेंड रैंक शिवम कुमार व थर्ड रैंक पर रही अंजली कुमारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर एनी क्लासेस के डायरेक्टर मो० नाज ने बताया गया कि इस वर्ष एनी क्लासेस का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। ज्यादातर छात्र फर्स्ट डिविजन से पास होकर कोचिंग और अपने परिजनों के साथ साथ गिरिडीह का मान बढ़ाया है। इस दौरान उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया।

Comments are closed.