पपरवाटाँड़ क्वाटरों में चोरों का आतंक; आये दिन हो रही हैं चोरी की कई घटनाएं


गिरिडीह। कोयलांचल क्षेत्र स्थित गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग से लगे पपरवाटाँड़ सीसीएल के सी०टाइप क्वाटर नंबर 13 में रविवार की देर शाम चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में पीड़ित मोहन दास ने बताया कि वह दोपहर के लगभग दो बजे क्वाटर को बंद करके अपने महेशलुंडी स्थित आवास पर चला गया था। जब वो देर शाम वापस अपने क्वाटर में सोने के लिए लौटा तो दरवाज़ा खोलते ही उनसे देखा कि बाहर का आँगन का दरवाज़ा खुला है और बेड पर सामान बिखरे पड़े है। जब उन्हें क्वाटर में चोरी होने का अंदेशा हुआ तो वह क्वाटर के अंदर प्रवेश कर रूम के अंदर जाकर देखा तो पाया कि आँगन के पीछे तरफ से वेंटिलेटर तोड़ चोर क्वाटर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।
इस दौरान मोहन दास ने कहा कि रूम में रखे हुए बक्शे का कुंडी तोड़ कर उससे लगभग 25 हजार नगद राशि सहित जेवरात की चोरी हई है। उन्होंने देर रात को मुफ्फसिल थाने में आवेदन देकर प्रशासन को मामले से अवगत कराया है।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और जाँच पड़ताल में जुट गई। वही मौके पर मौजूद मज़दूर यूनियन नेता उमेश राणा ने कहा कि आय दिन चोरी की घटना सीसीएल के क्वार्टरो में होती रहती हैं। चोरों के हौसले बुलंद है। पूर्व में भी पपरवाटाँड़ के कई सीसीएल क्वाटरों में ताला तोड़कर चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। कहा कि सीसीएल प्रबंधन को चोरी की घटना को रोकने के सीसीएल सिक्योरिटी को दुरुस्त कर अलर्ट मोड में रहने की आवश्यकता हैं।

Comments are closed.