Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने अधिवक्ताओं से मिलकर लिया आशीर्वाद

कहा, किसी प्रत्याशी से नही है उनका कोई मुकाबला, जनता का मिल रहा है अपार समर्थन वे कॉरपोरेट के खिलाफ नही, उनकी गलत नीतियों का करते है विरोध

465

गिरिडीह। 25 मई को छठे चरण के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर समाप्त हो चुका है। अब प्रत्याशी और उनके समर्थक बूथ मैनेजमेंट के साथ ही द्वारे द्वारे जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। लेकिन बूथ मैनेजमेंट की चिंता से दूर  झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के निर्दलीय प्रत्याशी और झारखंड में टाइगर के नाम से युवाओं में उभरे जयराम महतो चुनाव से एक दिन पहले शुक्रवार को गिरिडीह वकालत खाना पहुंचे और वकीलों से मुलाकात कर आर्शीवाद मांगा। इस दौरान जयराम महतो को देखकर वकीलों का भी पूरा स्नेह मिला। वकील उनका माथा चूमकर उन्हें समर्थन देने का वादा करते हुए दिखे। साथ ही कई अधिवक्ताओं ने जयराम को गले लगाकर समर्थन का आश्वासन दिया।

इस दौरान जयराम महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका किसी भी प्रत्याशी के साथ कोई मुकाबला नहीं है। वे जनता के लिए चुनाव में खड़े हुए हैं और जनता ही उन्हें जितायेगी। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है। एक नई विचारधारा का शंखनाद हो चुका है। इस विचारधारा का शंखनाद मतदान में तब्दील होकर उन्हें जीत दिलाएगा।

एक सवाल के जवाब में जयराम ने कहा कि वो कभी उद्योग और पूंजीपतियों के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उनकी गलत नीतियों के खिलाफ हैं। सबसे अधिक रोजगार उसी उद्योग से निकलता है, लेकिन गोड्डा में अडानी समूह ने जिस प्रकार पॉवर प्लांट के लिए किसानों की जमीन को लिया है वो तरीका गलत है। किसान से लेकर हर वर्ग के लिए जमीन का एक टुकड़ा ही सबसे बड़ी संपति है। अगर जनता के समर्थन से वे सांसद बनते है तो लोकसभा में किसी सरकार को समर्थन देने के बजाय निर्दलीय ही बैठकर अपने लोकसभा से जुड़े मुद्दे को जोरदार तरीके से उठायेंगे।

Comments are closed.