निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने बेरमो व गोमिया में किया रोड शो, मांगा जनसमर्थन
रोड शो के दौरान प्रत्याशी के प्रतिनिधि के वाहन पर हुआ पथराव

गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा चुनाव में खड़ी सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को बेरमो और गोमिया में रोड शो किया। रोड शो फुसरो स्थित डॉ उषा सिंह पॉली क्लिनिक से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर फुसरो, कारगिल गेट, गांधी चौक, जरिडीह, स्वांग, पोस्ट ऑफिस चौक गोमिया तक जाकर समाप्त हुई। इस दौरान उन्होंने फुसरो स्थित झारखंड के आंदोलनकारी निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन कर रोड शो की शुरूआत की। रोड शो में काफी संख्या में मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।



रोड शो के दौरान प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने आम जनता को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगते हुए वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ उषा सिंह ने लोगों को अपने नीतियों और कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया है। उन्होंने जनता के समक्ष अपनी बातों को रखा और उनसे समर्थन देने का आग्रह किया। रोड शो के दौरान, वे समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से संवाद किया और उनके समस्याओं और आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया।

रोड शो के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह के पीछे चल रहे सुशासन दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय की गाड़ी पर पत्थराव किया गया। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना पर रामकिंकर पांडेय ने कहा कि विपक्षियों की नींद उड़ गयी है, इसलिए ऐसी निंदनीय हरकत करने पर वो मजबूर हो गए हैं। यह पत्थरबाजी विरोधी दलों के द्वारा करवायी गई है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। कहा कि डॉ उषा सिंह के बढ़ते जनाधार और उनके पक्ष में चल रहे लहर को देख कर अन्य दलों में चिंता की लकीरे खींच गयी है। इस कारण वे जैसे तैसे कर चुनाव जीतना चाहते हैं। कहा इस पथराव की घटना से वे डरने वाले नही है और सुशासन दल समर्थित प्रत्याशी डॉ उषा सिंह को विजयी बनाने में हम सब जोर शोर से लगे हुए है।


Comments are closed.