Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अवैध अबरख खदान में दबकर एक नाबालिग ढिबरा मजदूर की मौत

488

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के तराई गाँव में एक अवैध अबरख खदान में ढिबरा चुन रहे एक नाबालिग बच्चे की खदान में दब जाने से मौत की ख़बर आ रही है। हालांकि माइका माफिया और इनसे जुड़े तमाम लोग इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, पर इलाके में ए ख़बर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई है। बताया जाता है कि घटना के बाद उक्त अवैध खदान से संबंधित अबरख ठेकेदार ने नाबालिग बाल मजदूर के शव को निकाल कर कहीं छुपा दिया है। मृत बच्चा तराई गाँव निवासी भद्दु राय का 14 वर्षीय पुत्र बताया जा रहा है। घटना की बात गांव वाले भी छुपा रहे हैं। पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया है। इधर बच्चे के शव का फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। फिलहाल शव की बरामदगी को लेकर गावां पुलिस छापेमारी कर रही है।

Comments are closed.