सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर बुधवार को एनआईसी सभागार में कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र तथा गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा किया गया। आवंटित ईवीएम का बूथ टैगिंग के साथ द्वितीय रेंडमाइजेशन में किया गया।
इस मौके पर ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा उपनिर्वाचन पदाधिकारी समेत निर्वाचन के कई अधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है और ईवीएम को आवंटित बूथ के हिसाब से टैग किया गया है, ताकि आगामी चुनाव में अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सकें।
Comments are closed.