Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कोडरमा लोकसभा से इंडी गंठबंधन के प्रत्याशी विधायक विनोद सिंह ने भरा पर्चा

कल्पना सोरेन, सदरफराज अहमद, विधायक सहित गठबंधन के कई नेता थे मौजूद

767

गिरिडीह। मजदूर दिवस के मौके पर बुधवार को कोडरमा लोकसभा से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी बगोदर विधायक विनोद सिंह अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इस दौरान उनके साथ गांडेय प्रत्याशी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, सदर विधायक विनोद सिंह, माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कांग्रेज के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतिश केडिया, माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा सहित गठबंधन दलों के कई नेता मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद समाहरणालय से निकलकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोडरमा लाकसभा की जनता बदलाव चाहती है।

Comments are closed.