Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सगी बहन ने ही नाबालिग का किया अपहरण, अपने जेठ से करवाई शादी

रिश्तों को तार – तार करने वाली ये घटना जमुआ के चरघरा की

657

गिरिडीह : ज़रूरी नहीं कि अपना दिखने वाला हर इंसान अपना ही हो, कभी कभी तो ऐसा भी होता है कि अपने ही आस्तीन का सांप बन कर डंस लेते हैं। कुछ ऐसा हीं हुआ है जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा गांव में। यहां एक बहन ने खुद अपनी सगी नाबालिग बहन का अपहरण कर लिया और इतना ही नहीं, उस नाबालिग का ब्याह अपने जेठ से करवा दिया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, उसने आह भर ली। इस संबंध में चरघरा निवासी अपहृत की मां ने अपनी हीं बड़ी बेटी व अन्य के खिलाफ जमुआ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

अपनी ही बेटी से ठगी गयी महिला ने बताया है कि उनकी बड़ी बेटी खुशबू देवी की शादी बिहार के चकाई में हुयी है। उसने ही अपने ससुराल के शंकर राय, भूषण राय दोनो के पिता जयनाथ राय से मिलकर एक साजिश के तहत उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन को उसके विद्यालय से जबरन उठा लिया और उसका विवाह जबरन अपने अधेड़ उम्र के जेठ के साथ गुपचुप तरीके से एक मंदिर में करवा दिया। उन्होंने जमुआ पुलिस से उचित कानूनी करवाई की मांग की है।

 

खुशबू के अधेड़ जेठ का नहीं हो रहा था विवाह

बताया जाता है कि खुशबू का विवाह आज से दो वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना के घटियारी गांव निवासी बबन राय के साथ हुआ था। खुशबू और बबन की एक डेढ़ माह की बच्ची भी है। बताया जाता है कि खशबू के पति पांच भाई हैं और ये सभी गुजरात के सूरत में रहते हैं। खुशबू का पति बबन राय अपने भाइयों में चौथे नंबर पर है। उसके पहले और दूसरे नबर के जेठों का विवाह तो हो चुका है लेकिन तीसरे नंबर के जेठ भूषण राय (35 वर्ष) का विवाह नहीं हुआ था। खुशबू अपने मायके में सबसे बड़ी बहन है। उसकी दो बहने और हैं और दोनो नाबालिग हैं। एक दशम कक्षा की छात्रा है और एक द्वितीय कक्षा की। खुशबू के ससुराल वालों की नज़र उसकी दूसरे नंबर की बहन पर थी।

 

स्कूल से निकालकर ले भागी बहन को

आवेदिका के अनुसार खुशबू अपनी डेढ़ माह की बच्ची के साथ कुछ दिनों से उसके साथ हीं चरघरा में रह रही थी। बीते शनिवार को खुशबू के पति का फोन आया कि उसे गिरिडीह के रिश्तेदार के वैवाहिक कार्यक्रम में जाना है इसलिए खुशबू को जाने दे। आवेदिका ने अपनी बेटी खुशबू को जाने दिया पर अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उसकी डेढ़ माह की बच्ची को अपने पास हीं रख लिया। इतना ही नहीं, आवेदिका ने खुशबू के साथ अपनी सबसे छोटी बेटी को भी भेज दिया। बताया जाता है कि अपनी सबसे छोटी बहन को लेकर खुशबू सबसे पहले अपनी दूसरे नंबर की बहन के स्कूल और शादी समारोह में जाने की बात कह कर वहां से उसकी छुट्टी करवा कर अपने साथ ले गयी। वहाँ से निकलने के बाद खुशबू गिरिडीह न जाकर किसी ऑटो से जमुआ पहुंची। जमुआ में उसका जेठ भूषण राय कुछ लोगों के साथ एक बोलेरो लेकर खडा था। वहां से वे लोग बिहार के सरोन के पास किसी मंदिर में गए और गुपचुप तरीके से जबरन नाबालिग का विवाह अधेड़ उम्र के भूषण से करवा दिया। जब विद्यालय में छुट्टी होने के बाद भी नाबालिग घर नहीं पहुंची तो आवेदिका विद्यालय पहुंची। विद्यालय पहुंचने पर उसे पता चला कि नाबालिग को तो उसकी बड़ी बहन बहुत पहले अपने साथ लेकर चली गयी है। इस बात से आवेदिका को आश्चर्य हुआ और उसने फोन कर अपनी बड़ी बेटी खुशबू से अपनी नाबालिग बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका विवाह कर दिया गया है। इतना कह कर खुशबू ने  अपना फोन भी बंद कर लिया है।

इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि आवेदन के बाद कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। सभी फरार हैं। शीघ्र हीं दोषियों को हिरासत में लिया जायेगा। एक नाबालिग छात्रा का उसी की बहन द्वारा जबरन विवाह करवाना, यह बहुत गंभीर मामला है।

Comments are closed.