Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ पुलिस ने मिर्जागंज के रहने वाले सुरेन्द्र साव के घर व दुकान में की छापेमारी

5.5 किलो गांजा व 18 लाख नगद बरामद, एक गिरफ्तार

470

गिरिडीह। जिले के जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जागंज बाजार से सुरेंद्र साव नामक व्यक्ति के घर और दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर व दुकान से पुलिस ने 5.5 किलो गांजा एवं खैनी का मिश्रण, 680 पीस गोगो, गोगो बनाने वाला 12 पैकेट सामग्री और 18 लाख रुपया नगद बरामद किया गया।

पुलिस ने गांजा सहित अन्य समाग्रियों को जप्त करने के साथ ही 52 वर्षीय सुरेंद्र साव को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed.