Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी के नए सीओ के रूप में अखिलेश प्रसाद ने दिया योगदान

कहा जनसमस्याओं का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता

472

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड स्थित ब्लॉक के अंचल कार्यालय में सोमवार को नए सीओ के रूप में अखिलेश प्रसाद ने योगदान देते हुए पदभार ग्रहण किया। मौके पर बीडीओ मनीष कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी ने नये सीओ को स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। इस दौरान अंचल के कर्मचारियों ने एक एक करके अपना परिचय दिया।

मौके पर सीओ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को नियमानुसार धरातल पर उतारने व प्रखंड के विकास के साथ-साथ आम लोगो की जमीन, जन समस्याओं को निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर अंचल के कर्मी, निर्वाचन के कर्मी के साथ बढ़िया से संपन्न कराने में विशेष रूप से निर्वहन करेंगे। मौके पर सुधाकर कुमार, पुष्पा कुमारी, पिंटू कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

Comments are closed.