Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झामुमो कार्यालय में हुई इंडी गठबंधन की बैठक, उलगुलान रैली को सफल बनाने को लेकर की गई चर्चा

उलगुलान रैली एनडीए को आईना दिखाने वाली रैली होगी साबित: मथुरा महतो भाजपा में शामिल होकर भ्रष्टाचार के आरोपी नेता भी हो जाते है बेदाग: विनोद सिंह

252

गिरिडीह। झामुमो के जिला कार्यालय में शुक्रवार को इंडी गठबंधन के कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशियों के साथ उलगुलान रैली को लेकर बैठक हुई। बैठक में राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, गिरिडीह लोकसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो, कोडरमा लोकसभा से माले प्रत्याशी विनोद सिंह, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सहित झामुमो, कांग्रेस व माले के कई नेता शामिल हुए और रांची में आयोजित उलगुलान रैली को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की।

बैठक के बाबत जानकारी देते हुए गिरिडीह से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि चुनाव हर पांच साल में एक बार होता है, लेकिन देश में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए ये चुनाव बेहद जरूरी है। कहा कि उलगुलान रैली एनडीए को जवाब देने के लिए और उन्हें आईना दिखाने वाला रैली साबित होगा।

बैठक के दौरान कोडरमा से माले प्रत्याशी सह बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ा सवाल यह है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त नेता भाजपा में शामिल होकर बेदाग हो रहे है। कहा की सिर्फ भाजपा ही साफ सुथरी छवि वाली पार्टी है इसका प्रमाण पत्र खुद अब भाजपा कैसे दे सकती है। कहा कि सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर सत्ता में आने का रास्ता उचित नहीं है।

बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, माले नेता राजेश सिन्हा, राजेश यादव, आम आदमी पार्टी के कृष्ण मुरारी शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह के अलावे झामुमो के अजीत कुमार, गौरव दास, अभय सिंह, रॉकी सिंह, आरजेडी नेता गिरेंद्र यादव समेत इंडी गठबंधन के कई नेता उपस्थित थे।

Comments are closed.