गिरिडीह के तिसरी में पांच किलो गांजे के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
लाखो रुपए बताई जा रही है जब्त गांजे की कीमत
गिरिडीह : गिरिडीह के तिसरी में पुलिस ने लाखों रुपये कीमत का गांजा जब्त किया है, साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया है। गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिसरी थाना की पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
सूचना के आधार पर तिसरी थाना की पुलिस ने गुरुवार को नशीले पदार्थ के धंधेबाज रामचंद्र पंडित के दुकान में छापेमारी कर उसकी दुकान से पांच किलो गांजा को जब्त किया। जबकि धंधेबाज रामचंद्र पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ नीरज सिंह और तिसरी थाना प्रभारी ने थाना इलाके के पलमरुआ गांव निवासी रामचंद्र पंडित की दुकान में ये कार्रवाई की। इस दौरान दुकान में अवैध कारोबार के लिए रखे पांच किलो चालीस ग्राम गांजा को जब्त किया। पूछताछ में आरोपी रामचंद्र पंडित ने कबूला की वो डिमांड के अनुसार गांजे की खेप मंगाया करता था। इसी क्रम में डिमांड के अनुसार उसने दुकान में पांच किलो के करीब गांजा की खेप मंगा कर रखा हुआ था, जिसे पुड़िया में भर भर कर बेचना था। पुलिस के अनुसार जब्त गांजे की कीमत लाखो रुपए के करीब बताई जा रही है।
Comments are closed.