Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गुप्त सूचना पर बेंगाबाद पुलिस ने महुआर रोड से 20 लाख का जावा महुआ किया जब्त, चालक गिरफ्तार

375

गिरिडीह। चुनाव को लेकर जारी सक्रियता के बीच एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद थाना पुलिस ने महूआर रोड के समीप पोने 36 केजी जावा महुआ जब्त किया है। जानकारी के अनुसार जब्त जावा महुआ का बाजार और सरकारी मूल्य 20 लाख के करीब आंका जा रहा है।

पुलिस की माने तो ट्रक में लोड पौने 36 केजी जावा महुआ का कोई कागजात ट्रक चालक से नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करने लिया और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। चालक ने महुआ का मालिक के नाम का भी खुलासा किया है और उसे भी गिरफ्तारी में पुलिस जुट गईं है।

Comments are closed.