Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

7 नवंबर रूसी क्रांति की तैयारी को लेकर असंगठित मजदूर मोर्चा ने की बैठक

मजदूरों को कार्यक्रम में शामिल होने का किया अहवान

0 15

गिरिडीह। भाकपा माले के असंगठित मजदूर मोर्चा की एक बैठक महुआटांड़ में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 7 नवंबर को रूसी क्रांति दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गिरिडीह प्रखंड के अलावे मधुबन और पीरटांड़ प्रखंड से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने का अहवान किया गया।

मौके पर असंगठित मजदूर मोर्चा के केंद्रीय सचिव कन्हाई पांडेय ने कहा कि गिरिडीह के मजदूर किसान के लिए असंगठित मजदूर मोर्चा लाल झंडा ही हमेशा साथ खड़ा रहता है, 7 नवंबर को गिरिडीह के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। वहीं प्रखंड सचिव मसूदन कोल और अध्यक्ष किशोरी राय ने कहा कि मजदूरों को तंग करने वाले को जमीन में लाने की जरूरत है।

sawad sansar

बैठक में उपस्थित माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि मजदूर का काम सिर्फ वोटर बनकर नहीं रहना है आपका एक वोट की कीमत वही है जो प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की होती है। संगठित होकर हक और अधिकार के लिए आवाज बने, सिर्फ नेताओं के इस्तेमाल के लिए आप नहीं है। कहा कि 7 नवंबर को सभी मजदूर अपनी मांगों की आवाज को बुलंद करने के लिए कार्यक्रम में शामिल हो।

बैठक में जिला कमिटी के सदस्य पीरटांड़ प्रभारी अजीत राय और प्रभारी पवन यादव, अध्यक्ष किशोरी राय, कर्चों कोल, सुनील बास्के, पवन यादव, निस्मति मरांडी, भीम कोल, लखन कोल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.