Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

6 पशु तस्कर गिरफ्तार, बेंगाबाद थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई

तीन पिक अप वैन में ठूंस ठूंस कर ले जाए जा रहे थे मवेशी

0 641

गिरिडीह : पशु तस्करों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है. पुलिस कप्तान दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ गाड़ियों में लाद कर पशुओं की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर उन्होंने बेंगाबाद थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया. इस निर्देश पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बेंगाबाद थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों की टीम बनाई और वहां चेकिंग अभियान चलाया. वाहन जांच के क्रम में पशुओं को क्रूरता पूर्वक ठूंस कर ले जा रहे तीन पिक अप वाहनों को जप्त किया गया एवं चालक समेत तस्करी में शामिल कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.