5 ज़िंदा कारतूस और एक देसी कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार
सरस्वती पूजा विसर्जन के दरम्यान किसी बड़े काण्ड को अंजाम देने की थी योजना
गिरिडीह : 5 ज़िंदा कारतूस और एक लोडेड देसी कट्टा के साथ पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ़्तारी गाँवा थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार अपराधी सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला था कि गाँवा थाना क्षेत्र के चिंहुटीया गाँव में कुछ लोग अपराध कि योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर उन्होंने गाँवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में अविलम्ब एक टीम का गठन किया और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस के इस ऑपरेशन से अपराधी इधर-उधर छिपने का प्रयास करने लगे पर आखिरकार एक अपराधी को देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचने में गांवा पुलिस को सफलता मिली.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछ – ताछ की जा रही है और साथ ही उसके सहयोगियों की गिरफ़्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक की पूछ – ताछ से ये जानकारी मिली है कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी.