झारखंड के प्राइमरी स्कूलों के 28,532 शिक्षकों को मिलेगा टैबलेट


झारखंड के प्राइमरी स्कूलों के 28,532 शिक्षकों को टैबलेट मिलेगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। प्रखंड और जिला स्तर पर शिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी।
हिंदुस्तान न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार जिला शिक्षा अधीक्षक शिक्षकों का लिस्ट फाइनल कर प्रखंडों को देंगे। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एक-एक शिक्षक को बुलाकर टैबलेट उपलब्ध कराएंगे। 264 प्रखंडों में टैबलेट की आपूर्ति की जाएगी। नए टैबटेल में शिक्षक अपनी हाजिरी बना सकेंगे। शिक्षक खुद सिम लेंगे और रिचार्ज कराएंगे। इसका भुगतान विद्यालय विकास मद की राशि से किया जाएगा। शिक्षक एक जीबी इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। इसका खर्च स्कूल से वहन होगा।

Comments are closed.