24 दुकान को खाली करने के मामले को लेकर उपनगर आयुक्त से मिले चैम्बर इंडस्ट्रिज के पदाधिकारी
वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही दुकान खाली कराने का किया आग्रह


गिरिडीह। गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग चौड़ीकरण कार्य के तहत शहर के अंबेदकर चौक के समीप निगम द्वारा आवंटित 24 दुकान को खाली कराने व तोड़ने को लेकर नगर निगम द्वारा दुकानदारों को नोटिस निर्गत किया गया है। जिसे देखते हुए सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज व सर्राफा के पदाधिकारियों ने उपनगर आयुक्त के साथ उनके कार्यालय में बैठक की। बैठक में चैंबर के अध्यक्ष राहुल बर्मन, सचिव गोपाल दास भदानी, कार्यकारी सदस्य राहुल कुमार के अलावे दुकान खाली करने का नोटिस दिए गए दुकानदार भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान चैंबर के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने उप नगर आयुक्त से आग्रह किया कि पहले 24 दुकानों का वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए, तभी इन दुकानों को खाली कराया जाए। इस क्रम में उपनगर आयुक्त के द्वारा अस्वस्थ किया गया कि वरीय पदाधिकारी एवं विभाग से विचार विमर्श कर इस पर ठोस पहल किया जाएगा।

Comments are closed.