22 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, तय थी शादी, कल होना था तिलक


गिरिडीह। जमुआ थाना क्षेत्र के चितरडीह के रहने वाले हुरो साव के छोटे पुत्र 22 वर्षीय उमेश कुमार साव ने मंगलवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली । युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं युवक का बुधवार को तिलक होने वाला था। मृतक के पिता हुरो साव की माने तो वे लोग बगल के घर में सोये हुए थे। सुबह करीब पांच बजे जब अपने बेटे को उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिससे घरवालों को चिंता हुई और ज़ब लोग छप्पड़ फाड़ के अन्दर झांककर देखा तो उनका बेटा फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद लोगों ने किसी तरह से दरवाजा खोला और रस्सी को काटकर बेटे को उतारा। हालांकि उस समय तक उमेश की मौत हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही वह सूरत से घर लौटा था और बुधवार को उसका तिलक होने वाला था। बताया कि उमेश कुछ दिनो से तनाव में रहता था।
इधर मामले की जानकारी मिलते ही जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेने के साथ मामले की जांच में जुट गई है। उमेश कुमार दो बहन और दो भाईयों में सबसे छोटा था। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।

Comments are closed.