Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समाहरणालय में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम

विभागीय अधिकारियों को दिलाया गया शपथ, लोकसभा व विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित

57

गिरिडीह। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर समाहरणालय सभागार में सभी अधिकारियों, बीएलओ, विभागीय कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ ली। साथ ही बिना किसी भेदभाव और प्रलोभन के स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं के बीच वोटर आईडी कार्ड का भी वितरण किया गया। साथ ही सैल्यूट टू बीएलओ अवॉर्ड कैंपेन के तहत लोकसभा व विधानसभा चुनाव के सफल संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें भारत के प्रजातांत्रिक जीवन मूल्यों और परम्पराओं के प्रति जागरूक करता है। भारत अपने लोकतंत्र के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें। कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ और मजबूत बनाने में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। उपायुक्त ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं से मतदान प्रक्रिया में शामिल होकर भारत की लोकतांत्रिक परम्परा का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

Comments are closed.