Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

10 महिने से नही हुआ आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों का भुगतान

चिकित्सकों ने प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य सचिव से की बकाए राशि का भुगतान करने की मांग

18

गिरिडीह। बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में बुधवार की शाम को आईएमए, मेडिकल संगठन, नर्सिंग होम संगठन के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में मौजूद डॉ एसके डोकानिया, डॉ आजाद खान, डॉ रितेश सिन्हा, डॉ उत्तम जलान, डॉ नीरज डोकानिया, डॉ अरविंद कुमार ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जिसे आमतौर पर आयुष्मान भारत योजना के नाम से जाना जाता है इसका भुगतान कई महीनो से नहीं होने पर खेद जताया। साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के सचिव से पैसे की भुगतान अविलंब करने की मांग की। चिकित्सकों ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर के गरीब और जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त में इलाज होता आ रहा है जो मरीज के लिए एक बड़ा वरदान है लेकिन पिछले 10 महीना से निजी अस्पतालों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहां की सरकार की ओर से पैसे का भुगतान नहीं होने से मरीजों को भी अब काफी परेशानी हो रही है।

बताया कि झारखंड के 212 अस्पतालों को पिछले 10 महीने से भुगतान नहीं मिला है इसके कारण अस्पतालों को चलाना मुश्किल हो गया है। कहा कि ज्यादातर मरीज आयुष्मान भारत के तहत इलाज कराते है, निजी अस्पताल मुफ्त में मरीज का उपचार करते हैं। लेकिन पैसे का भुगतान नहीं होने से इलाज में बड़ी समस्या सामने आ गई है। इस दौरान चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव से अनुरोध करते हुए बकाया पैसे का भुगतान करने की मांग की। ताकि जरूरतमंदों का इलाज सुचारू रूप से जारी रह सके।

Comments are closed.