Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

10 लाख के इनामी नक्सली साहब राम मांझी के घर पहुंचे एएसपी अभियान व डुमरी एसडीपीओ

इनकाउंटर के बजाय परिवार को आत्म समर्पण का पढ़ाया पाठ, कहा नक्सलवाद को छोड़ कर मुख्यधारा से जुड़े

296

गिरिडीह। हार्डकोर व इनामी नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में गिरिडीह पुलिस की पहल लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार एएसपी अभियान सुरजीत कुमार और एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने पुलिस जवानों के साथ झारखंड के 10 लाख के इनामी नक्सली और जोनल कमेटी के सदस्य साहब राम मांझी के घर पहुंचे और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान एएसपी व एसडीपीओ ने परिवार के सदस्यों को सुझाव देते हुए कहा कि वो लोग साहब राम मांझी को समझाए कि अब समाज से नक्सलवाद खत्म हो रहा है। सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आत्मसमर्पण नीति बनाकर उनकी परेशानियों को दूर करने की दिशा में काम कर रही है। उनके बच्चों के पढ़ाई की सारी व्यवस्था के साथ जीवन यापन के लिए संसाधन तक उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि हार्डकोर नक्सली नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके। कहा कि कई बड़े नक्सली अब समाज के मुख्यधारा से जुड़ चुके है। अधिकारियों की बातों को सुनने के बाद साहब राम मांझी के परिजनों ने भरोसा दिलाया कि वे साहब राम मांझी के घर आने पर उससे इस संबध में बात करने के साथ ही समझायेंगे।

Comments are closed.