Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हेमंत सोरेन से ज्यादा अमीर हैं कल्पना सोरेन, करीब 19.14 करोड़ की हैं मालकिन

गांडेय विधानसभा के नामांकन में दिए हलफनामे से खुलासा, 3.67 करोड़ का है लोन

349

गिरिडीह : इन दिनों मीडिया की सुर्खियाँ बटोर रहीं कल्पना सोरेन अपने पति व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहीं ज्यादा अमीर हैं. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पात्र के साथ दिए गए कल्पना सोरेन के हलफनामे से तो कम–से–कम यही कहा जा सकता है. गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन शुद्ध करोडपति हैं. उनके पास वर्तमान मूल्य के अनुसार 13 करोड़ 63 लाख 10 हज़ार की अचल संपत्ति है, जबकि नगद, बीमा, पीपीएफ, बैंक में जमा राशि, वाहन और जेवरात मिलाकर कल्पना के पास 5 करोड़ 51 लाख 51 हज़ार 168 रुपये हैं. इस तरह कुल मिलाकर कल्पना सोरेन के पास 19 करोड़ 14 लाख 61 हज़ार 168 रुपये की कुल संपत्ति है. अपने हलफ़नामे में कल्पना सोरेन ने ये भी ब्योरा दिया है कि उनके ऊपर 3.67 करोड़ रुपये का क़र्ज़ भी है.

सोमवार को अपने नामांकन पात्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में कल्पना सोरेन ने जानकारी दी है कि जिस 5.51 करोड़ की संपत्ति का उन्होंने जिक्र किया है, उसमें 91.97 लाख रुपये की कीमत के जेवरात शामिल हैं. इनमें सोना, हीरा, और करीब 20 किलो चांदी है. कल्पना सोरेन के नाम से तीन-तीन गाडिया हैं, जबकि नगद की बात करें तो कल्पना के पास 27.28 लाख रुपये की नगद राशि भी है. बैंक में 85.20 लाख रुपये जमा हैं तो विभिन्न प्रकार के बांड्स, शेयर और डिबेंचर में 61.46 लाख और पीपीएफ व एलआईसी में 63.30 लाख का निवेश है.

इसी शपथ पत्र के अनुसार यदि हम हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति की विस्तार से बात करें तो उनके पास नगद 6.64 लाख रुपये, विभिन्न बैंकों में जमा राशि 62.47 लाख रुपये, 52.46 लाख के बांड्स, डिबेंचर, शेयर और 43.39 लाख रुपये का एलआईसी व पीपीएफ में निवेश है. गाडी की बात करें तो इस मामले में भी हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन से कमजोर ही हैं. हेमंत सोरेन के पास 2008 मॉडल की एक कार है, जिसका वर्तमान मूल्य मात्र 60 हज़ार रुपये है. हलफनामे के अनुसार हेमंत के पास 18.91 लाख रुपये के जेवरात के साथ – साथ 2.83 करोड़ की अचल संपत्ति भी है. लोन की बात करें तो हेमंत पर 25 लाख रुपये का लों भी है.

 

Comments are closed.