हिंदू नव वर्ष के आगमन पर एसएसवीएम ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
जय श्री राम और भारत माता के जयकारे से गूंजा शहर


गिरिडीह। हिन्दू नव वर्ष के आगमन के मौके पर रविवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में रविवार की सुबह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और विद्यालय की बैंड पार्टी के साथ पूरे शहर भ्रमण किया। शोभा यात्रा में एक वाहन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशवबली राम हेडगेवार के साथ भारत माता और भगवान श्री राम के स्वरूप में मौजूद थे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल से निकले शोभा यात्रा मे शामिल बच्चों द्वारा पूरे उत्साह के साथ भारत माता, जय श्री राम के साथ ही हिंदू नव वर्ष के जयकारे लगाए जा रहे थे। शहर भ्रमण के दौरान अरगाघाट में महिलाओ द्वारा शोभा यात्रा मे शामिल बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई। वहीं मक़तपुर रोड में बरनवाल युवक संघ द्वारा बच्चों के लिए जूस के साथ पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान प्रधानाचार्य आनंद कमल ने हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता है। इस समय वसंत ऋतु के आरंभ पर चारों ओर उल्लास, उमंग, खुशी और फूलों की सुगंध से वातावरण सुवाषित हो जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के नलिन कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल, बिपिन सहाय, भूदेव बनर्जी, प्रमोद मंडल, मुकेश कुमार, राजेश नंदन सहित सभी आचार्य व दीदी का योगदान रहा।

Comments are closed.