Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हाईकोर्ट के निर्देश पर कृषि फार्म की जमीन की नापी करने पहुंचे तिसरी अंचल के अमिन, नक्शा नही होने के कारण बिना नापी के वापस लौटे

समाजसेवी राजकुमार शर्मा के अपील पर मामले को हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान

360

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में स्थित कृषि फार्म बीज गुणन प्रक्षेत्र की जमीन पर अतिक्रमण मामले हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को सीओ के निर्देश पर सरकारी अमीन बिनोद कुमार व कर्मचारी जितेंद्र कुमार जमीन की मांपी के लिए पहुंचे। हालांकि अमीन के पास जमीन का नक्शा नही रहने के कारण मापी नही हो सका और उन्हें बेरंग लोटना पड़ा।

बता दें की तिसरी के समाजसेवी राजकुमार शर्मा लगभग एक साल पूर्व हाई कोर्ट में आवेदन देकर तिसरी में स्थित कृषि फार्म जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की गई थी। हाई कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह के अलाधिकारी को तिसरी कृषि फार्म की भूमि को चिन्हित कर मापी कराने का आदेश दिया था। इसी आलोक में तिसरी अंचलाधिकारी द्वारा 22 जून को अमीन बिनोद रविदास को जमीन मापी करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया। लेकिन कृषि विभाग द्वारा उक्त जमीन का नक्शा उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण जमीन की मापी नही हो सकी।

Comments are closed.