स्मार्ट मीटर लगाने सहित कई बिन्दुओं को लेकर विद्युत विभाग की हुई समीक्षा बैठक
जिले को स्मार्ट ग्रिड बनाने के साथ ही ऊर्जा चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश: मृणाल गौतम


गिरिडीह। विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के सभाकक्ष में स्मार्ट मीटर लगाने सहित कई बिन्दुओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम, एसडीओ सुजीत उपाध्याय, कनिय अभियंता अमित कुमार, बिलिंग एजेंसी के इंचार्ज साईं कंप्यूटर के प्रमाद सिंह, बैंटेक एजेंसी के जितेंद्र पांडे, स्मार्ट मीटर एजेंसी के जीनस पावर के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक दुबे सहित कई एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से रिवेन्यू, बिलिंग, स्मार्ट मीटर, सोलर मीटर संबंधित कई बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। कहा कि आगजनी की घटनाए घट रही है इससे आम जनता को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अपने घर के वायरिंग पर सही तरीके से करवाए, एमसीबी लगवाए जिससे घटनाओं से बचा जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर परियोजना झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमें गिरिडीह जिले को स्मार्ट ग्रिड की ओर अग्रसर करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। स्मार्ट फीडर मीटर ऊर्जा चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने में सहायक होगा।

Comments are closed.