सीसीएल ने महेशलुंडी में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, करीब डेढ़ सौ लोगों की हुई जांच
ऐसे शिविर के आयोजन से स्थानीय लोगों को होता है फायदा: शिवनाथ साव


गिरिडीह। गिरिडीह सीसीएल की ओर से शनिवार को महेशलुंडी स्थित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव, सीसीएल के एएमओ डॉ शिव शंकर मेहरा, वरिय चिकित्सा पदाधिकारी अनुराग, डॉ आर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में करीब डेढ़ सौ से अधिक महिला, पुरुष व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही जरूरतमंदो को निःशुल्क दवा भी दी गई।
मौके पर मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि सीसीएल द्वारा इस तरह का स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया जाना काफी सराहनीय है। ऐसे शिविर के आयोजन होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होती है। शिविर में छोटी बड़ी बीमारी से सम्बंधित उचित परामर्श भी प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि सीसीएल द्वारा अब तक तीन बार महेशलुंडी में इस तरह का फ्री मेडिकल कैम्प लगाया जा चुका है। जिससे क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा जनहित में इस तरह का कोई भी आयोजन करती है तो उन्हें हमेशा की तरह आगे भी भरपूर सहयोग किया जाएगा।
वहीं सीसीएल के एएमओ डॉ शिव शंकर मेहरा ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न इलाकों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महेशलूंडी में शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं वरिय चिकित्सक डॉ अनुराग ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे लोगों का बीपी सुगर आदि की निःशुल्क जांच की गई। साथ ही उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श देने के साथ ही निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
शिविर को सफल बनाने में सीसीएल हॉस्पिटल की कर्मी सिस्टर प्रतिमा, सिस्टर सुनीता, मो0 खुर्शीद, सुरेन्द्र कुमार के अलावे स्वास्थ्य उपकेन्द्र महेशलुंडी की सीएचओ सोनी कुमारी, बीटीटी राम शंकर शर्मा के अलावे उप मुखिया रमेश कुमार कंधवे, सुरेश प्रसाद मंडल, बासुदेव दास, राजेंद्र हजाम, जितेंद्र साव, ललन प्रसाद, सागर कुमार, राजू अंसारी का योगदान रहा।

Comments are closed.