सिर्फ दो सौ रुपए के लिए एक दोस्त ने की दूसरे दोस्त की हत्या
एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी


गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की रात हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गिरफ्तार हत्यारे ने पुलिस को जो बताया है, वह काफी हैरान करने वाला है। दरअसल महज दो सौ रूपए के लिए अनाउल अंसारी की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने बताया कि 31 अगस्त को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंड्राडीह में दो पक्षों के बीच बकाया पैसों की मांग को लेकर मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें इसी गांव के अनाउल अंसारी को चाकू मार दिया गया था, जिसकी बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई।


उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर गिरिडीह एसपी द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया और गठित टीम द्वारा मुंडरडीह गांव के ही मकसूद अंसारी को अशगंधों के जंगल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किए गए चाकू, मोबाइल फोन सहित खून लगा कपड़ा आदि बरामद किया गया। आरोपी ने महज दो सौ रुपए की उधारी की बात को लेकर अनाउल की हत्या करने की बात भी कबूल की है। बताया गया कि मृतक और आरोपी दोनों गांव के रिश्ते से चाचा भतीजा लगते थे और आपस में दोस्त भी थे।

Comments are closed.