Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सिर्फ दो सौ रुपए के लिए एक दोस्त ने की दूसरे दोस्त की हत्या

एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

143

गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की रात हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। गिरफ्तार हत्यारे ने पुलिस को जो बताया है, वह काफी हैरान करने वाला है। दरअसल महज दो सौ रूपए के लिए अनाउल अंसारी की हत्या उसके दोस्त ने ही कर दी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने बताया कि 31 अगस्त को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंड्राडीह में दो पक्षों के बीच बकाया पैसों की मांग को लेकर मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें इसी गांव के अनाउल अंसारी को चाकू मार दिया गया था, जिसकी बाद में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई।

sawad sansar

उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर गिरिडीह एसपी द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया और गठित टीम द्वारा मुंडरडीह गांव के ही मकसूद अंसारी को अशगंधों के जंगल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किए गए चाकू, मोबाइल फोन सहित खून लगा कपड़ा आदि बरामद किया गया। आरोपी ने महज दो सौ रुपए की उधारी की बात को लेकर अनाउल की हत्या करने की बात भी कबूल की है। बताया गया कि मृतक और आरोपी दोनों गांव के रिश्ते से चाचा भतीजा लगते थे और आपस में दोस्त भी थे।

Comments are closed.