साप्ताहिक जनता दरबार में एक उम्मीद के साथ उपायुक्त से मिलने पहुंच रहे लोग,
लोगों की शिकायतों व आवेदनों को गंभीरता से ले रहे है उपायुक्त, अधिकारियों को दे रहे है तत्काल समाधान के निर्देश

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले के विभिन्न इलाके से लोगों का उम्मीद के साथ आना बदस्तुर जारी है। मंगलवार को भी उपायुक्त के जनता दरबार में काफी संख्या में लोग पहुंचे और अपना समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने जिले के विभिन्न प्रखंडो से आए लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया। साथ ही वृद्ध माताओं के बीच कंबल वितरण किया।



मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। ऐसे में सभी विभाग यह सुनिश्चित करे कि प्राप्त आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है।

जनता दरबार में मुख्य रूप से पेंशन, राशन कार्ड, भूमि विवाद, दाखिल खारिज, आवास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदन लेकर लोग पहुंचे हुए थे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव है, उनका निपटारा नियमानुसार ढंग से तुरंत किया जाए।
