Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सशस्त्र सीमा बल ने तिसरी में किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

7

गिरिडीह। 35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गिरिडीह के “एफ” समवाय तिसरी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
तिसरी के मनसाडीह स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें मनसाडीह, हडहडा, नीमा व घसनी टैटरिया गाँव के ग्रामीणों ने अपना ईलाज कराया I सीमाबल के द्वितीय कमान अधिकारी डॉ अनिल कुमार, के द्वारा 04 गाँव के ग्रामीणों का ईलाज करने के साथ ही निःशुल्क दवाई वितरण किया गया I इस दौरान चिकित्सकों ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के लिए सभी को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने और प्रतिदिन योग करने की बात कही। शिविर में सशस्त्र सीमा बल के कार्मिक, मनसाडीह आउट पोस्ट के ASI विश्वनाथ मुर्मू व वार्ड सदस्य धोबी रबिदास उपस्थित थे।

Comments are closed.