सर जेसी बॉस स्कूल में मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया महान वैज्ञानिक के नाम पार्क का उद्घाटन, बच्चों को किया प्रोत्साहित,
कहा महान वैज्ञानिक जेसी बोस का गिरिडीह से था खाश लगाव

गिरिडीह। गिरिडीह से विशेष लगाव रखने वाले महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस के नाम से संचालित सर जेसी बॉस सीएम एक्सीलेंस स्कूल में सोमवार को महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस पार्क और प्रतिमा का अनावरण किया गया। सूबे के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने महान वैज्ञानिक सर जेसी बॉस पार्क और प्रतिमा का उदघाटन किया।
मौके पर स्कूल की छात्राओ को को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि छात्राओं को ये जानकारी होना जरुरी है की गिरिडीह से महान वैज्ञानिक का कितना मजबूत संबध था। क्योंकि पौधों में जीवन खोजने का अदभुत कार्य वैज्ञानिक जेसी बोस ने ही किया था। ऐसे में हर छात्रों को उनके जीवन की जानकारी होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि वंचित छात्राओं के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने सीबीएसई पैटर्न पर इस स्कूल में बदलाव किया।


मौके पर डीईओ वसीम अहमद, स्कूल के प्रिंसिपल मुन्ना कुशवाहा, पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत यादव सहित स्कूल की शिक्षको के अलावे काफी संख्या में छात्राए मौजूद थी।o
