सरिया को जिला बनाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, मांगे पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी।

गिरिडीह। सरिया अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया। समिति के संयोजक त्रिभुवन मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों महिला–पुरुषों ने अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
सुबह से ही विभिन्न पंचायतों से लोग झंडा-बैनर के साथ सरिया बाजार में जुटने लगे थे। भीड़ जुलूस के रूप में बाजार का भ्रमण करते हुए अनुमंडल मुख्यालय पहुंची, जहाँ सभी लोग धरना पर बैठ गए। लोगों ने सरिया को जल्द से जल्द जिला का दर्जा देने की मांग करते हुए नारेबाज़ी की।


धरना में शामिल लोगों ने कहा कि सरिया अनुमंडल की जनसंख्या, भौगोलिक स्थिति और प्रशासनिक सुविधाओं के विस्तार को देखते हुए इसे जिला बनाया जाना बेहद आवश्यक है। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर शीघ्र पहल नहीं होने पर आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा।
