सदर प्रखंड सभागार में रक्तदान शिविर आयोजित, कुल 13 यूनिट रक्त का संग्रह

गिरिडीह। सदर प्रखंड सभागार में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सदर प्रखंड प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गणेश रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर के दौरान सदर प्रखंड के कर्मियों द्वारा कुल 13 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।


बीडीओ और सीईओ ने मौके पर बताया कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि जरूरतमंद मरीज की जान भी बचाई जा सकती है। उन्होंने आम लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान कर इस पुण्य कार्य में शामिल होने की अपील की।
मौके पर डॉक्टर स. सोहेल अख्तर, मदनलाल विश्वकर्मा, नंदन सिंह, बसंत कुमार, नकुल पाठक सहित प्रखंड के कई कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
