Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क हादसे में होम्योपैथिक डॉक्टर की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

7

गिरिडीह। कोवाड़-भरकट्टा रोड पर कुर्मडीहा के बाघमारा के पास एक सड़क हादसे में सिरसिया निवासी अभिषेक भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई। वे बाइक से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। अभिषेक भारद्वाज होम्योपैथिक डॉक्टर थे और भरकट्टा में ही प्रेक्टिस करते थे।

इधर घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Comments are closed.