Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत सड़क सुरक्षा क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

लोगों से सड़क सुरक्षा को लेकर टेªफिक नियमों का पालन करने की गई अपील

11

गिरिडीह। सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सर्कस मैदान में सड़क सुरक्षा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच खोरीमहुआ बनाम गिरिडीह पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें उम्दा प्रदर्शन करते हुए गिरिडीह पुलिस क्रिकेट मैच में विजय हुए। सड़क दुर्घनाओं को कम करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए दर्शकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। साथ ही लोगों से सड़क सुरक्षा के तहत बनाए गए नियमों के अनुसार वाहन चलाने की अपील की गई। क्रिकेट मैच के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डा० विमल कुमार, सदर अनुमण्डल श्रीकांत यशवंत विस्पुते, ज़िला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी, सड़क सुरक्षा प्रबंधक वाजीद हसन मौजूद थे।

Comments are closed.