सड़क पर नाली का पानी बहाने के विरोध में ग्रामीणों ने की बैठक
उपायुक्त को आवेदन देकर करेंगे कार्रवाई की मांग


गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के मालडा में रविवार की देर शाम ग्रामीणों ने एक बैठक कर मालडा निमाडीह मुख्य मार्ग पर नाली का गंदा पानी बहाए जाने पर रोक लगाने की मांग की। बैठक में पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय, हरी पंडित समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि वर्तमान समय में दर्जनों लोगों द्वारा अपने घरों का नाली का पानी सड़क पर बहाया जा रहा है जिससे सड़क पर जलजमाव हो रही है और आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं जल जमाव होने के कारण वहां बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है, जिसे रोकने के लिए वे सभी पानी बहाने वाले लोगों को चेतावनी देंगे, साथ ही गिरिडीह उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर नाली का पानी सड़क पर बहाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे।


बताया गया कि ग्रामीणों ने बैठक के दौरान उपायुक्त को देने के लिए आवेदन भी तैयार कर लिया है, जिसमें कुल 34 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनके घरों के नाली का पानी सड़क पर बहाया जाता है।

Comments are closed.