सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों के खिलाफ नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, चालान काटकर दी कड़ी हिदायत

गिरिडीह। सड़क जाम की समस्या को देखते हुए गिरिडीह पचंबा मुख्य मार्ग में जहां तहां बेढंग तरीके से खड़ी गाड़ियाँ और ठेले वाले के खिलाफ नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस टीम ने फोरलेन के बीच खड़ी सभी गाड़ियों और ठेलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चलान काटने के साथ ही वाहन मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि आगे से किसी भी स्थिति में सड़क के बीच या किनारे अवैध रूप से वाहन खड़ा न करें।
मौके पर नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि शहर के बीचोंबीच फोरलेन पर खड़ी गाड़ियों के कारण आम लोगों का आवागमन प्रभावित होती है और जाम की स्थिति बनती है। साथ ही सड़क दुर्घटना का भी खतरा बढ़ जाता है। यही कारण है कि नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की है


कहा कि फिलहाल लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए चालान काटे जा रहे हैं, ताकि लोग आगे से सड़क पर वाहन खड़ा करने से बचें। उन्होंने बताया कि फोरलेन के बीच कुछ उपयुक्त स्थानों को चिह्नित कर जल्द ही व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे लोगों को वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा मिल सके।
