श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा मेला को देखते हुए खोरीमहुआ एसडीएम व एसडीपीओ ने की बैठक
मेेला में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशो निर्देश
गिरिडीह। पौष पूर्णिमा के मौके पर गिरिडीह के खरगडीहा स्थित श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा के समाधि स्थल पर उमड़ने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर रविवार को खोरी महुआ अनुमंडल दण्डाधिकारी अनिमेष रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिए।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने कहा कि मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके मेला में भ्रमणशील रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएगे। साथ ही कोई समस्या होने पर तो तत्काल अवगत कराएं, ताकि समय पर उसका निस्तारण कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि मेला में महिला, बच्चे व बुजुगों को आगमण होता है जिसे देखते हुए उन्हें कोई दिक्कत न हो पस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराए।
बैठक में जमुआ के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमल जी, अंचल अधिकारी संजय पाण्डेय, अवर निबंधक दिपिका कुमारी, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, देवरी थाना प्रभारी सोनू साहू समेत सभी दण्डाधिकरी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.