Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

श्री गुरुनानक विद्यालय में हुआ योग अभ्याश शिविर का आयोजन

हरिद्वार से आए युवा सन्यासी विश्वदेव कराया योगाभ्यास, दी कई जानकारियां

212

गिरिडीह। शहर के स्टेशन रोड स्थित श्री गुरुनानक विद्यालय में गुरुवार को योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं को हरिद्वार से आए युवा सन्यासी विश्वदेव के द्वार सभी को योग अभ्यास कराया गया और योग से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

मौके पर स्वामी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को मजबूत और स्वस्थ रखना है तो उनको अपने जीवन में योग अभ्यास को जरूर शामिल करना चाहिए। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्वपना कुमार ने कहा कि इतने बड़े योग गुरु का विद्यालय में आना और सभी को योगाभ्यास के साथ साथ योग की महत्पूर्ण जानकारी देना विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने स्वामी जी का आभार प्रकट किया।

sawad sansar

मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, विद्यालय के सचिव कुंवरजीत सिंह, शारीरिक शिक्षक अमित स्वर्णकार, शिक्षक तारिक अहमद, गौरभ सिंह, ब्यूटी बनर्जी के अलावा विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे।

Comments are closed.